[ad_1]

वाराणसी तेज धूप से बचने के लिए छात्राओं ने चेहरे को ढंका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तेज धूप और गर्म हवाओं से मौसम बदल गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। डॉक्टरों के मुताबिक, गर्म हवाओं के साथ मौसम में हो रहे बदलाव से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा है।
अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। धूप के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। तेज धूप की वजह से ही सोमवार को दशाश्वमेध, अस्सी, राजेंद्र प्रसाद घाट और शहर की सड़कों पर सन्नाटे छाया रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 42.2 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार आने वाले दिनों में अभी तापमान में और बढ़ोतरी के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- School timings changed: भीषण गर्मी और लू के कारण स्कूलों के समय में बदलाव, इतने बजे तक चलेंगी आठवी तक कक्षाएं
अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा
तापमान में बढ़ोतरी को देखते हुए अस्पतालों में पेट संबंधी बीमारी, बुखार, चेहरे में जलन जैसा महसूस होने वाले मरीज पहुंच रहे हैं। बच्चों में उल्टी, दस्त की शिकायत है। इससे स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को भी हीट स्ट्रोक से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link