Weather Update: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी, तीन दिन उत्तर भारत में आंधी-तूफान की चेतावनी; नया विक्षोभ सक्रिय

[ad_1]

Rain and snowfall in the mountains, warning of storm in North India for three days

पहाड़ों पर बर्फबारी…
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बरसात हो रही है जो अगले तीन दिन होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में भी सोमवार से आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम में बदलाव से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 21 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। सोमवार को इन इलाकों में भारी बारिश, हिमपात और आंधी तूफान की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। 

उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना…उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में 19 और 20 फरवरी को बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ तेज हवा चलने और बिजली गिरने की संभावना है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा 

19 और 20 फरवरी को पंजाब के कुछ स्थानों और हरियाणा के कई स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। कुछ-कुछ क्षेत्रों में आंधी चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में 45-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। इन दोनों ही राज्यों के साथ ही चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है। आईएमडी ने सोमवार के लिए ऑरेंज और मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर

गांदरबल जिले के बालटाल में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सीमा सड़क संगठन मार्ग से बर्फ हटाने के काम में जुटा है। संगठन ने ताजा बर्फबारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले में पीर पंजाब क्षेत्र में भी ताजा हिमपात हुआ है। कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज घाटी में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। पर्यटन स्थल सोनमर्ग में भी ताजा बर्फ गिरी है। वहीं, उधमपुर में भारी बारिश हुई है।

रोहतांग, कोकसर में हिमपात

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से रविवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी रही। ऑरेंज अलर्ट के बीच 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 15, कोकसर में 5, सिस्सू में 2 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। अटल टनल रोहतांग के आसपास, सोलंगनाला, बारालाचा, शिकुंला पास, छितकुल और अन्य चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। 

घाटी का रुख कर रहे पर्यटक

बर्फबारी से एक बार फिर पर्यटकों ने घाटी का रुख किया है। गुलमर्ग में होने वाले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हम बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब से लोक निर्माण विभाग का पुनर्गठन हुआ है, अब सब कुछ विकेंद्रीकृत है इसलिए हमारी ताकत भी बढ़ गई है। अब बर्फबारी रुकते ही हम सड़कें साफ करते हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *