[ad_1]

अस्सी घाट पर सुहाने मौसम का आनंद उठाते लोग (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश और ठंडी हवाओं के थमने से पिछले दो-तीन दिनों से दिन में तीखी धूप के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी जारी है। दिन में जहां तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं रात में अभी भी सिहरन महसूस हो रही है। बुधवार को कुछ ऐसा ही मौसम रहा। गुरुवार सुबह से तेज धूप निकली है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से मौसम खराब होने के आसार हैं। अप्रैल की शुरुआत भी इस बार खुशनुमा मौसम के साथ होगी। अगले दो दिन में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे पहले मार्च के तीसरे हफ्ते में दो से तीन दिन तक बारिश हुई थी।
बुधवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। एक से तीन अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री तक रह सकता है। बिजली गिरने, गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के छींटे पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: सोनभद्र में मंदिर के सामने पेड़ पर लटके मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव, लड़की के सिर पर गहरे जख्म
[ad_2]
Source link