[ad_1]

                        काशी विद्यापीठ परिसर में तेज धूप से परेशान छात्र-छात्राएं
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
वाराणसी सहित आसपास के जिलों में गुरुवार को भीषण गर्मी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। इस सीजन के सबसे गर्म दिन पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं तेज गर्मी से दिन में आसमान से आग बरसती से प्रतीत हुई। मौसम विज्ञानियों की मानें इस साल गर्मी अपने चरम पर होगी।
पिछले एक सप्ताह की तुलना में गुरुवार को गर्मी अधिक रही। अलसुबह हवा में नमी की वजह से थोड़ी राहत तो है लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप की तपिश भी तेज हो रही है। दोपहर धूप इतनी तेज थी कि लोगों का बिना सिर व मुंह ढंके राह चलना मुश्किल हो रहा था। दिन में गर्म हवाएं लू का एहसास करा रही थीं।
औसत से अधिक न्यूनतम तापमान
दिन में सूरज की तल्खी का ही असर रहा कि शाम को भी मौसम गर्म रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.5 से बढ़कर 40.5 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
ये भी पढ़ें: ज्योतिषियों की शरण में नेताजी! नामांकन से पहले की जा रही है किस्मत के सितारों की गणना
[ad_2]
Source link