Weather Updates : पूरे बिहार में 19 सितंबर तक के लिए मौसम का यह पूर्वानुमान आया; जानिए कहां रहेगा क्या हाल

[ad_1]

Weather News: Possibility of rain in all the districts of Bihar, yellow alert in areas including Patna today

हरियाणा का मौसम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 13 से 19 सितंबर तक पूरे बिहार में बारिश के आसार जताए हैं। उतर-पश्चिम और उत्तर मध्य बिहार में एक या दो स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई की गई है। 

इधर, बुधवार दोपहर को पटना, औरंगाबाद और रोहतास समेत कई इलाकों में बारिश की संभवना जताई गई थी। कुछ जगहों पर यह सही भी रहा, हालांकि पटना शहर में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने पटना जिले के कुछ भागों में येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि पटना जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि लोगों से अपील है कि वह सतर्क और सावधान रहें। अगर आप खुल आसमान में हैं तो किसी पक्के मकान में शरण लें। ऊंचे स्थान, पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों के पास बिल्कुल न जाएं। मौसम सामान्य होने के बाद ही किसान अपने खेत में जाएं। 

इन जिलों में बारिश की संभावना

पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश का ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। 

19 सितंबर तक पूरे बिहार में बारिश के आसार

पूरे बिहार में राहत की बारिश का पूर्वानुमान 13 सितंबर से 19 सितंबर के लिए जारी किया गया है। शनिवार को बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में बारिश के आसार हैं। इनमें कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *