West Bengal: कोलकाता के उद्यमी बोले- योगी का अपराधमुक्त यूपी कह रहा सफलता की नई कहानी

[ad_1]

West Bengal: business community present at the UPGIS23 Kolkata Roadshow

West Bengal: business community present at the UPGIS23 Kolkata Roadshow
– फोटो : Agency

विस्तार

उत्तर प्रदेश को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशन में जारी चौथे घरेलू रोड शो का मंगलवार को कोलकाता में भी काफी उत्साह रहा। यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों व निवेशकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने उत्तर प्रदेश को निवेश के दृष्टिकोण से अपार संभावनाओं वाला प्रदेश बताया। उद्यमियों ने कहा कि जिन्हें बदला यूपी देखना है, वे वहां जरूर जाएं। योगी ने अपराधमुक्त यूपी बना दिया। यूपी की सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, मेट्रो, हाईवे वाला प्रदेश हो गया है। यहां आए उद्यमियों में कोई यूपी के शहरों को ट्रांसपोर्ट सेवाओं के जरिए जोड़ने में निवेश करने की चाह लिए दिखा, तो किसी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए उत्साह दिखाया। इसके अलावा वेस्ट टू एनर्जी, हॉस्पिटल, पर्यटन आदि में निवेश के लिए उद्यमियों ने सकारात्मक भाव प्रदर्शित किया।

योगी सरकार ने बुलाया तो हम बनेंगे साझीदार

उद्यमियों ने खुले तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल के वर्षों में काफी शानदार और रचनात्मक विकास कार्य हुए हैं। अब अपराधमुक्त यूपी के कारण वहां की दशा-दिशा बदल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोलकाता के उद्यमियों को प्रदेश के विकास में साझीदार बनाने की पहल की है, तो हम उत्तर प्रदेश को नये भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य करते देखना चाहते हैं। निवेशकों ने अपराध मुक्त होने, निवेश के लिए उचित माहौल, पर्यटन-औद्योगिक नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश के प्रति बदले अपने नजरिये की भी चर्चा की।

बाजार के दृष्टिकोण से हुआ समृद्ध हुआ उत्तर प्रदेश

बर्जर पेंट्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ अभिजीत रॉय ने एमआईएलटीई की बात की। कहा कि उत्तर प्रदेश अब समृद्ध हुआ है। एम-मार्केट, आई-इंफ्रास्ट्रक्चर, एल-लैंड, टी-टैक्स और ई-इज ऑफ डूइंग के लिहाज से वे उत्तर प्रदेश की तरफ आकर्षित हैं। बाजार बहुत महत्व रखता है। निवेश करने के लिए आधुनिक व प्रगतिशील सड़कें, व्यवसाय की नींव बनती हैं। रॉय ने यूपी के नियम और अनुशासन की भी अत्यंत तारीफ की। कहा कि इस वजह से वहां सभी कार्यों को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जाता है। ब्याज दर की बात की जाए तो इसमें भी मुनाफे की आकर्षित योजनाएं तैयार होती हैं। इन सभी चीज़ों को पर्याप्त समाधानों से ही व्यवसाय की इच्छा हर एक व्यवसायक को प्रेरित करती हैं।

सरकार को 10 में से नौ नंबर: अभिजीत राय

बर्जर पेंट्स ग्रुप के मैनेजिंड डायरेक्टर एवं सीईओ अभिजीत राय ने कहा, हमने 2019 में जमीन के लिए शांडिल्य इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए लखनऊ के पास आवेदन किया था। आवेदन करने के करीब दो माह के बाद ही हमें जमीन अलॉट हो गई। इस बीच, 2020 में कोविड के आने पर भी हमारा काम होता रहा और सारी प्रक्रियाएं पूरी हुईं। उसके बाद हमने कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया। इस दौरान हमें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई। सरकार की ओर से हर तरह का सहयोग मिला। हमने दिसंबर 2022 को हमने काम पूरा कर लिया है। अब अंतिम चरण का काम चल रहा है। फरवरी, 2023 में हम इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर पहले के बार में हमको कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आज तक हम लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमें मार्किट चाहिए, कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिए, टैक्स के बैनिफिट्स होने चाहिए, इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिए और व्यापार करने में सुगमता होनी चाहिए। इस सब चीजों में उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर है, उनको आठ से नौ नंबर तक मिलेंगे।

योगी सरकार ने सड़क भी दी और सुरक्षा भी

ग्रीन टेक एनवायरन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमाकांत बर्मन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार से पांच वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने को उत्सुक हूं। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि शहरों में काफी संभावना है। पहले से काशी में काम कर रहा हूं। यह योगी के राज में ही संभव था कि व्यापारी सुरक्षित हो सकें। रात दो बजे भी निर्भीक होकर हाईवे पर जा सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने हमें यही सुरक्षा दी, इसलिए हम यहां निवेश चाहते हैं। योगी सरकार ने बिजली, सड़क और पानी की समुचित व्यवस्था की है। वहां बड़े निवेश के लिए हम उत्तर प्रदेश की तरफ अग्रसर हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *