[ad_1]
WhatsApp New Feature: सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर्स में से एक व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नये-नये फीचर्स लाता रहता है, इससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर होता है. हम आपको एक नये फीचर के बारे में बताएंगे. व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम मल्टी डिवाइस सपोर्ट है. मेटा के स्वामित्ववाले मैसेंजर प्लैटफॉर्म ने इसे सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया है.
व्हाट्सऐप का नया फीचर
व्हाट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को बिना सिम के भी सेकेंडरी फोन में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है. आपको बता दें कि टेलीग्राम पहले से अपने यूजर्स को ऐसा ही फीचर दे रहा है. ऐसे में अब व्हाट्सऐप पर भी यह फीचर आने से यूजर्स खुश हैं. इसके लिए एक नया ऑप्शन दिया गया है. लिंक टू टैबलेट सपोर्ट के साथ फोन का भी सपोर्ट यूजर्स को मिल रहा है. इसके लिए लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन में Link with your phone का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा. इसके बाद QR कोड स्कैन करना होगा.
लिंक करते ही यूजर के चैट्स दोनों फोन पर सिंक
यह ऐसा ही है जैसे आप व्हाट्सऐप को डेस्कटॉप या व्हाट्सऐप वेब पर चलाने के लिए यूज करते हैं. फोन को व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक करते ही यूजर के चैट्स दोनों फोन पर सिंक हो जाएंगे. हालांकि लाइव लोकेशन, स्टिकर्स और ब्रॉडकास्ट जैसे फीचर्स सिंक नहीं होंगे. इसमें आप एक व्हाट्सऐप अकाउंट से चार डिवाइस तक ऐड कर सकते हैं. साथ ही, एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट से दो ज्यादा फोन्स को लिंक कर सकते हैं. यह फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है.
[ad_2]
Source link