[ad_1]
WaBeta के बारे में हम सभी जानते हैं. यह WhatsApp पर आने वाले नये फीचर्स को लगातार ट्रैक करता रहता है. WaBeta के रिपोर्ट की अगर माने तो इस समय कंपनी अपने स्टेटस रिपोर्ट करने वाले फीचर पर काम कर रही है. WhatsApp का यह नया फीचर उस समय काम में आएगा जब आप किसी भी कॉन्टैक्ट के अश्लील, भड़काऊ या फिर भावनाओं की ठेस पहुंचने वाले स्टेटस को रिपोर्ट करना चाहेंगे. जानकारी के लिए बता दें WhatsApp अभी इस फीचर को डेस्कटॉप वर्जन के लिए टेस्ट कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि एक बार यह फीचर डेस्कटॉप पर जाए तो उसके कुछ ही समय के अंदर इसे स्मार्टफोन्स के लिए भी मुहैय्या करा दिया जा सकता है.
[ad_2]
Source link