World’s Oldest Person Died: दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति ल्यूसिल रेनडन की 118 साल की उम्र में निधन

[ad_1]

World’s Oldest Person Lucile Randon Died: दुनिया की सबसे उम्रदराज ज्ञात व्यक्ति, फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का 118 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, एक प्रवक्ता ने कल उनके मृत्यु की जानकारी दी. रैंडन को सिस्टर आंद्रे के नाम से भी जाना जाता है, बता दें उनका जन्म 11 फरवरी, 1904 को दक्षिणी फ्रांस में हुआ था. जिस समय उनका जन्म हुआ था उस समय प्रथम विश्व युद्ध को होने में करीबन 10 साल का समय था. ल्यूसिल रैंडन की मौत की जानकारी देते हुए प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया कि टूलॉन में उनके नर्सिंग होम में नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई. सेंट कैथरीन लेबर नर्सिंग होम की तावेला ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि- बहुत दुख है लेकिन, यह उसकी अपने प्यारे भाई से जुड़ने की इच्छा थी. उसके लिए यह एक मुक्ति है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *