Wrestlers Protest: अधीर रंजन और उदित राज ने पहलवानों से की मुलाकात, केंद्र पर आरोप; राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

[ad_1]

Wrestlers Protest Adhir Ranjan and Udit Raj met wrestlers and Memorandum submitted to President

जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन।
– फोटो : फोटो शुभम बंसल/अमर उजाला

विस्तार

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करने के लिए गत दिनों की तरह मंगलवार को भी नेताओं व सामाजिक संगठनों व आम लोगों का तांता लगा रहा। उनके बीच लोकसभा में कांग्रेस संसदीय के नेता अधीर रंजन चौधरी और पूर्व सांसद उदित राज आदि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहलवानों की मांगों को पुरजोर समर्थन किया। पहलवानों का साथ देने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी पूरा जंतर मंतर पर डटे रहे।

देश के खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय: अधीर रंजन चौधरी

इस मौके पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए पदकों की झड़ी लगा रखी है। लेकिन उनका शोषण ही नहीं हो रहा, बल्कि उनकी बात नहीं सुनी जा रहा है। इस तरह उनके साथ अन्याय हो रहा है। इस प्रकरण को लेकर पूरे देश में रोष है और जनता सवाल कर रही है कि जब विश्व में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो आम लोगों के प्रति होने वाले व्यवहार के बारे में स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

उदित राज बोले- जल्द पूरी हो पहलवानों की मांग

कांग्रेस नेता उदित राज ने भी पहलवानों की मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें जल्द पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्व में देश का नाम रोशन करने वालों का अपनी जायज मांग पूरी करवाने के लिए आंदोेलन करना दुर्भाग्यशाली है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेेखर ने कहा कि पहलवानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास चल रहा है। इस कड़ी में पहलवानों का साथ देने के लिए नेताओं व आम लोगों को जंतर मंतर पर आने से रोका जा रहा है। उन्हें सोमवार को देर शाम पहलवानों के पास नहीं जानेे दिया, जबकि वह पूरा दिन उनके साथ धरने में शामिल थे।

पहलवानों के समर्थन में खापों ने राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन दिया

जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों की मांग पर केंद्र सरकार की ओर से गौर नहीं करने के मामले में राजधानी की कई खापों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पहलवानों की मांगों पर कार्रवाई कराने के लिए राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन दिया। पहलवानों ने सभी खापों और संगठनों के पदाधिकारियों से अनील की थी कि वह मंगलवार को उनकी मांगों के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे।

राष्ट्रपति भवन में पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी, लाडोसराय 96 खाप के प्रधान चौधरी नरेश, बवाना 52 खाप के प्रधान चौ. धारा सिंह के अलावा अन्य खाप के दीपक वशिष्ठ, धर्मभीर ढोलेदार, चौ. मोहम्मद आरिफ ने ज्ञापन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की शान बढ़ाने वाले खिलाड़ी 24 दिन से जंतर मंतर पर न्याय की गुहार लेकर बैठे हैं। मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण राष्ट्रपति से अपील की गई है कि वह महिला होने के नाते इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाएं और महिला पहलवानों को न्याय दिलाए। दरअसल, यह लड़ाई सिर्फ सात लड़कियों की नहीं है, बल्कि यह लड़ाई देश की करीब 60 करोड़ महिलाओं की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *