X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ?

[ad_1]

Twitter X strategy behind x

Elon Musk Twitter X Announcement – अरबपति कारोबारी और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक ने एक बार फिर सबको हैरान कर देने वाला ऐलान किया है. मस्क ने ऐलान किया है कि एक्स पर यूजर्स जल्द ही बिना फोन नंबर शेयर किये ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे.

elon musk X

एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट कर बताया कि एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ रहा है. यह नया फीचर आइओएस एंड्रॉयड, मैक और कंप्यूटर पर काम करेगा, इसके लिए फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.

elon musk

मस्क ने कहा कि एक्स एक ग्लोबल एड्रेस युक्त है. इससे किसी को भी कॉल कर सकते हैं. उनके इस पोस्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि ये फीचर कब तक आयेगा.

elon musk

मालूम हो कि हाल में एक्स की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक पोस्ट में लिखा था कि अभी-अभी एक्स पर किसी को कॉल किया. इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट में जल्द इस फीचर के जुड़ने को लेकर दावा किया जा रहा था. इससे बाद कंपनी की सीइओ लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की थी.

X twitter latest news

ट्विटर से एक्स तक बड़े बदलाव

  • ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कंपनी के सीइओ पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट को निकाला.

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई कई लोगों के ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक किया. इससे पहले, उन्होंने पूछा था कि क्या ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए.

  • ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया. भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये है. मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपये महीना है.

  • पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ा कर 25,000 की गयी. वेरिफाइड यूजर एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं. अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं.

  • ट्विटर का नाम और लोगो बदल कर एक्स किया. एक्स लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प किया गया.

micro blogging platform X

एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं एलन मस्क

एलन मस्क एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं, जिसमें वे पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर जोड़ने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि ऑडियो-वीडियो कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं. मालूम हो कि 2022 में मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था, तो उन्होंने इसे सुपर ऐप बनाने की बात कही थी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *