Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:शो छोड़ते ही अक्षरा की बहन के मिला बड़ा प्रोजेक्ट,आरोही इस प्रोजेक्ट में आएंगी नजर! – Prabhat Khabar

[ad_1]

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 साल से सफलतापूवर्क टीवी पर चल रहा है. शो हिना खान और करण मेहरा के साथ शुरू हुआ और अब इसे 15 साल हो गए है. शो ने 400 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर लिए है. हाल ही में शो में आया नया लीप दर्शकों को पसंद आ रहा है और इसी वजह से ये टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 सीरियल्स में शामिल है. हिना खान- करण मेहरा के बाद मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो का चेहरा बने. उसके बाद आए हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ और अब शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला शो में लीड रोल निभा रहे हैं. इस बीच सुनने में आ रहा है शो में आरोही का रोल निभा रही करिश्मा सावंत के हाथ नया प्रोजेक्ट आया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही को था अभिमन्यु से प्यार

ये रिश्ता क्या कहलाता है के तीसरे जेनरेशन लीप में प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा और करिश्मा सावंत ने मुख्य भूमिका निभाई. करिश्मा ने प्रणाली की छोटी बहन का किरदार शो में निभाया था. करिश्मा यानी आरोही को अभिमन्यु से प्यार था, लेकिन वो अक्षरा से प्यार करता था. आगे चलकर शो में आरोही का किरदार नेगेटिव हो गया था. लीप के बाद इन तीनों स्टार्स का शो से पत्ता कट गया. अब आरोही के फैंस उन्हें नये प्रोजेक्ट में देखना चाहते है.

https://www.instagram.com/p/C1G2sptqG3I/

करिश्मा सावंत नजर आएंगी नये शो में !

टाइम्स नाउ/टेली टॉक के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में करिश्मा सावंत ने बताया कि फिलहाल वो ब्रेक पर है. एक्ट्रेस ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है और अपने ब्रेक टाइम को एजॉय कर रही है. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने समुद्र तट के किनारे की छुट्टियों की कुछ फोटोज फैंस के लिए शेयर की थी, जिसमें वो काफी हसीन और खूबसूरत लग रही थी. बिकिनी पहने वो बेहद हॉट दिखी थी. उनकी तसवीरों को फैंस ने काफी पसंद किया था.

https://www.instagram.com/p/C0grPyGKaVT/

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम ने अपकमिंग एपिसोड की झलक दिखाने के लिए एक नया प्रोमो जारी किया है. युवराज उर्फ ​​गौरव शर्मा डेली सोप में लौट आए हैं, लेकिन वह पॉजिटिव कैरेक्टर नहीं है, बल्कि नेगेटिव बनकर लौटा है. प्रोमो की मानें तो वह अभीरा को मारने की कोशिश करेगा. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अभीरा की जिंदगी में फिर से आ गया है युवराज! क्या अरमान बचाएगा अभीरा को युवराज के इरादों से?”

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा को जान से मारने वाला लौटा शो में फिर से, खतरे में पड़ी अभीरा-अरमान की शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में युवराज की एंट्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोमो में दिखाया गया है कि अभीरा के कॉलेज में युवराज पहुंचता है और उससे मिलता है. वो शादी का मंडप तैयार करके रखता है और अभीरा से कहता है कि उसने कहानी जहां छोड़ी थी, वहीं से दोबारा शरू करेगा. जिसके बाद अभीरा उसे मारने के लिए लकड़ी उठाती है और वो उसपर बंदूक तान देता है. अभीरा डर जाती है और उससे बचकर भागने लगती है. अभीरा, अरमान को फोन करती है, लेकिन वो काम में बिजी होने के कारण फोन नहीं उठाता. जिसके बाद दिखाया जाता है कि अभीरा दुल्हन बनकर युवराज के सामने खड़ी होती है. क्या अरमान एक बार फिर से अभीरा को बचा पाएगा. क्या सच में युवराज, अभीरा से शादी कर लेगा? बता दें कि सीरियल में लीप के बाद तो शो में शिवम खजुरिया, श्रुति उल्फत, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, गौरव शर्मा, सिद्धार्थ वासुदेव, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, शेरोन वर्मा, मंथन सेतिया, प्रतीक्षा होनमुखेभी मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो में लौटा ये पुराना किरदार, रूही-अरमान का सच आएगा सबके सामने?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *