कौशांबी : बच्चों की परवरिश के खातिर सैनिक ने छोड़ी नौकरी, पत्नी निकली बेवफा, सीओ सिटी जांच में जुटे

[ad_1]

Soldiers left job on the mark of children, wife former unfaithful, investigation in Saket city

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सदर कोतवाली में तैनात दरोगा व पूर्व सैनिक के बीच चल रहे अफेयर में नई कहानी सामने आई है। सैनिक के मुताबिक शादी के पांच साल बाद पत्नी शिक्षिका बनी। इसके बाद दरोगा ने उनकी हंसती-खेलती जिंदगी में जहर घोला। पत्नी, बच्चों को छोड़कर चली गई तो उसे मजबूरी में नौकरी छोड़ना पड़ा।

पूर्व सैनिक का कहना है उसकी शादी वर्ष 2005 में लखनऊ की युवती से हुई। शादी के बाद उसे दो बच्चे हुए। इसके बाद वर्ष 2010 में पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गई। उसकी तैनाती इन दिनों पूरामुफ्ती कोतवाली इलाके के स्कूल में है। उसने अपनी सारी कमाई से पत्नी के नाम प्लाट व जमीन खरीदा। इस बीच लखनऊ निवासी दरोगा ने उसकी जिंदगी में जहर घोल दिया।

दरोगा का पत्नी से अफेयर है। उससे एक बेटी भी हुई। वर्ष 2015 में उसे जब इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। छोटी बेटी का डीएनए कराया तो वह उससे मैच नहीं खाया। दरोगा के ही उकसाने पर पत्नी ने सितंबर 2022 में उससे तलाक ले लिया। इससे पहले वह दो बच्चों को घर में छोड़कर चली गई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *