खेल: अपेक्षा का अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में चयन, उधमपुर की एक और बेटी ने हासिल की कामयाबी

[ad_1]

Udhampur

Udhampur
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

उधमपुर की एक और बेटी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। उधमपुर के गढ़ी इलाके में रहने वाली अपेक्षा वर्मा ने अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में स्थान पक्का किया है। वह 25 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के राजकोट जाएंगी। इससे पहले उधमपुर की ही रहने वाली सोनाली ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में स्थान हासिल किया था। 

जिला खेल विभाग की क्रिकेट हेड कोच और शिक्षक पूजा शर्मा ने बताया कि अपेक्षा करीब दो वर्ष से उनके पास प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एक सप्ताह पूर्व जम्मू में आयोजित कैंप में अपेक्षा का चयन हुआ। इस कैंप में भी अपेक्षा ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। 

इसी के आधार पर उसका चयन अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। वह 25 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में शुरू होने वाली अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रही हैं। अपेक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। यह उधमपुर के लिए गर्व की बात है। यहां की बेटियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने और आगे ले जाने का अवसर मिल रहा है। 

इससे पहले सोनाली ने अंडर-19 क्रिकेट टीम में स्थान हासिल किया और वह इस समय पुणे में क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल रही हैं। आने वाले समय में ये दोनों बेटियां अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी और खेलों में शानदार प्रदर्शन कर आगे बढ़ेंगी। 
 

विस्तार

उधमपुर की एक और बेटी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। उधमपुर के गढ़ी इलाके में रहने वाली अपेक्षा वर्मा ने अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में स्थान पक्का किया है। वह 25 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के राजकोट जाएंगी। इससे पहले उधमपुर की ही रहने वाली सोनाली ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में स्थान हासिल किया था। 

जिला खेल विभाग की क्रिकेट हेड कोच और शिक्षक पूजा शर्मा ने बताया कि अपेक्षा करीब दो वर्ष से उनके पास प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एक सप्ताह पूर्व जम्मू में आयोजित कैंप में अपेक्षा का चयन हुआ। इस कैंप में भी अपेक्षा ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। 

इसी के आधार पर उसका चयन अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। वह 25 दिसंबर को गुजरात के राजकोट में शुरू होने वाली अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रही हैं। अपेक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। यह उधमपुर के लिए गर्व की बात है। यहां की बेटियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने और आगे ले जाने का अवसर मिल रहा है। 

इससे पहले सोनाली ने अंडर-19 क्रिकेट टीम में स्थान हासिल किया और वह इस समय पुणे में क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल रही हैं। आने वाले समय में ये दोनों बेटियां अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी और खेलों में शानदार प्रदर्शन कर आगे बढ़ेंगी। 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *