[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Social Media
विस्तार
देवरिया जिले में किशोरी की हत्या के मामले में पिता ने पुलिस के समक्ष जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को चादर चढ़ाने के लिए दरगाह भेजकर झूठी शान के लिए बेटी की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए बालू के बोरे से बांधकर नदी में फेंक दिया था। बोरे में बालू पहले से ही भर कर रखा था। घर वालों को बेटी के लापता होने की कहानी बता दी। पुलिस ने केस में पिता को नामजद किया है। प्रेमी को क्लीनचिट दे दी है।
जानकारी के अनुसार, महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी तीन से लापता थी। दो अप्रैल को उसका शव छोटी गंडक नदी में उतराता मिला था। शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब पुलिस को पता चला कि किशोरी गर्भवती है और उसकी मौत दब घुटने से हुई है तो शक परिजनों और प्रेमी पर गहरा गया। अगले दिन तीन अप्रैल को किशोरी की मां, पिता, चाचा, चाची और प्रेमी सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया।
इसे भी पढ़ें: गर्भवती किशोरी के पिता, चाचा व प्रेमी हिरासत में, दो दोस्तों की भी जारी तलाश
देर शाम मां सहित अन्य महिलाओं को पुलिस ने छोड़ दिया, लेकिन प्रेमी, पिता और चाचा को हिरासत में रखा। इसके बाद मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार की रात और बुधवार को दिनभर पुलिस पिता और प्रेमी से कड़ाई से पूछताछ करती रही। सूत्रों के अनुसार, पिता पहले मामले में अपनी संलिप्तता से इन्कार करता रहा। देर शाम जब पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया और घटना की कहानी अपनी जुबानी बयां कर दी।
[ad_2]
Source link