[ad_1]

कश्मीर पंडित कर्मचारी (फाइल)
– फोटो : संजय कुमार
ख़बर सुनें
विस्तार
कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की मांगों का मसला गृहमंत्री अमित शाह के दरबार में पहुंच गया है। जम्मू के हाल ही में प्रदेश के दौरे पर आए राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया और तरुण चुग पूरे मसले को गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रख चुके हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत कश्मीर में कार्यरत कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़े मसले और उनकी मुख्य मांग (कश्मीर संभाग से उन्हें स्थानांतरित कर जम्मू संभाग में तैनात करना) को गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संज्ञान में लाया चुका है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुग और राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया पूरे मसले को गृहमंत्री अमित शाह की जानकारी में ला चुके हैं।
प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल भी आगामी दिनों में नई दिल्ली जाएगा और गृहमंत्री के समक्ष कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के मसले पर अपना पक्ष रखेगा। प्रदेश में सरकारी विभागों में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों के मसले को भी रखेगा।
[ad_2]
Source link