जम्मू कश्मीर: जले ट्रक का अधूरा नंबर खोलेगा सिद्दड़ा मुठभेड़ का राज, पंजाबी में लिखा है ‘नजारा 25 टन दा’

[ad_1]

सिद्दड़ा मुठभेड़ में जला ट्रक

सिद्दड़ा मुठभेड़ में जला ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

सिद्दड़ा मुठभेड़ में चारों आतंकी मारे गए। ट्रक का चालक फरार हो गया। ट्रक का इंजन और चेसी नंबर मिटा दिया गया। मुठभेड़ में ट्रक पूरी तरह से जल गया। ऐसे में अब जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस खाक हुए ट्रक से इस मामले की जांच में क्या मिलेगा। हालांकि इस खाक हुए ट्रक में अब भी एक चीज ऐसी है, जो इस मामले की जांच को तह तक ले जा सकती है।

वो है ट्रक के बाएं हिस्से पर मिटाया गया ट्रक का मूल नंबर। आतंकियों ने इस नंबर को मिटाने से पहले इस पर पीले रंग का पेंट कर दिया था। बाद में इसको किसी वस्तु से रगड़ कर मिटा दिया, लेकिन फिर भी वह कुछ अंकों को नहीं मिटा पाए। धुंधले ही सही, लेकिन दो अंक ऐसे हैं, जो इस मामले की जांच में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं।

दरअसल, ट्रक की बाईं तरफ ट्रक का मूल नंबर लगा हुआ था। नंबर की पहली वाली सीरीज के अंत में एम लिखा हुआ है, जबकि इसके पहले एक और अंक पढ़ा जा रहा है। जो या तो 3 है या फिर 7।  बता दें कि पंजाब में वाहनों के पंजीकरण वाली सीरीज में 03 बठिंडा जिले का कोड है, जबकि 07 होशियारपुर जिले का कोड है।

जम्मू कश्मीर में 03 नंबर कश्मीर के अनंतनाग जिले का कोड है, जबकि 07 कोड कारगिल जिले का है। यह ट्रक जम्मू में इस्तेमाल हुआ और इस पर पंजाबी लिखी हुई है। तो ऐसे में यह साफ है कि यह ट्रक या तो जम्मू कश्मीर का है या फिर पंजाब का। ट्रक की पिछली तरफ पंजाबी में नजारा 25 टन दा भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब यह है कि उक्त ट्रक की भार उठाने की क्षमता 25 टन की थी। यह ट्रक 12 टायरों वाला था। 

ट्रक का चालक अब भी फरार

इस मामले की जांच फरार हुए ट्रक चालक पर भी टिकी हुई है। आतंकी कब ट्रक में बैठे, किस दिन बैठे, कहां से बैठे, कहां के रहने वाले थे… यह सब राज ट्रक से फरार हुए चालक से ही पुलिस को पता चलेगा। जो फिलहाल अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसका पता लगाने के लिए पुलिस कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने सिद्दड़ा पुलिस नाके से लेकर नगरोटा टीसीपी तक कई जगहों की फुटेज ली है। 

जांच में सबसे अहम है ट्रक

पुलिस का कहना है कि ट्रक की चेसी नंबर, इंजन नंबर सब मिटा दिया गया है। इसकी मूल नंबर प्लेट भी नहीं मिली है। ट्रक के जलने से इसमें कोई दस्तावेज भी नहीं मिला, लेकिन यहीं ट्रक इस मामले की जांच में सबसे अहम है। जिसके मालिक का पता लगने पर कई जानकारियां सामने आ सकती हैं।

विस्तार

सिद्दड़ा मुठभेड़ में चारों आतंकी मारे गए। ट्रक का चालक फरार हो गया। ट्रक का इंजन और चेसी नंबर मिटा दिया गया। मुठभेड़ में ट्रक पूरी तरह से जल गया। ऐसे में अब जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस खाक हुए ट्रक से इस मामले की जांच में क्या मिलेगा। हालांकि इस खाक हुए ट्रक में अब भी एक चीज ऐसी है, जो इस मामले की जांच को तह तक ले जा सकती है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *