[ad_1]

वैष्णो देवी भवन की तरफ जाते श्रद्धालु
– फोटो : संवाद
विस्तार
धर्मनगरी में सप्ताहांत को छोड़कर करीब 25 हजार श्रद्धालु रोजाना मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। सप्ताहांत में श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 25177 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर मां के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे।
शनिवार को शाम सात बजे तक 25 हजार 228 श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए मां के दरबार की ओर रवाना हो चुके थे। रविवार को भी 20 हजार लोग पंजीकरण करवा चुके थे अभी पंजीकरण कक्ष बंद होने में टाइम बाकी है। मौसम साफ रहने के चलते श्रद्धालुओं को हेलिकाप्टर, बैटरी कार व रोपवे सेवा लगातार मिल रही है।
गांव बढ़ियाल ब्राह्मणा में श्रीमद्भागवत कथा का समापन
आरएस पुरा के गांव बढ़ियाल ब्राह्मणा में श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी बलबीर दास ने भगवान की अद्भुत लीलाओं का वर्णन कर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया। सात दिनों से गांव में चल रही भागवत कथा के दौरान भक्तजनों ने भजन कीर्तन का पूरा आनंद लिया।
कथावाचक ने कहा कि जिस किसी स्थान पर भागवत कथा का आयोजन किया जाता है, वहां भगवान की अपार कृपा रहती है। सनातन धर्म का उत्थान करने के लिए हर वर्ग के लोगों को इसका प्रचार करना चाहिए। आज दुनिया में दूसरे देश भी सनातन धर्म को अपना रहे हैं।
भारत देश ऋषि मुनियों की भूमि है। यहां भगवान हर किसी के दुख हर लेते हैं। सच्चे मन से भगवान की आराधना करने वाले प्राणी सदा सुखी रहते हैं। दोपहर में आरती के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।
सरपंच बिन्नी शर्मा की अध्यक्षता में भागवत कथा के लिए गठित कमेटी की ओर से सात दिन तक गांव में भागवत कथा के दौरान सहयोग करने वाले सभी भक्तजनों का आभार जताया।
[ad_2]
Source link