[ad_1]

जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर हमला बोला। कहा कि इटावा में जब कमल खिलता है तो सैफई वालों के सीने में दर्द होता है। उन्होंने सपा को गुंडों और माफियाओं की पार्टी बताया। उन्होंने 2024 में एक-एक बूथ मजबूती से लड़कर फिर मोदी सरकार बनवाने की अपील की। नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा में दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच संभाला। उन्होंने सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए चार करोड़ लोगों को आवास, 220 करोड़ कोरोना टीके, जनधन योजना, शौचालय योजना, हर घर नल योजना आदि का लाभ जनता तक पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश ही नहीं दुनिया ने हिंदुस्तान को महाशक्ति माना है। यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के दौरान यह कहते हैं कि भारत ही नहीं अमेरिका में भी उनकी लोकप्रियता है। वह भारत के प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ तक मांगते हैं। कहा कि रूस-यूक्रेन के युद्ध के वक्त भी यह ताकत दिखाई दी। दोनों देशों में फंसे भारतवासियों को सुरक्षित निकालने के लिए 56 इंच वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के प्रधानमंत्री को फोन किया था। इसके बाद तिरंगा लेकर दोनों देशों से हमारी देशवासी सुरक्षित आए।
[ad_2]
Source link