[ad_1]

                        प्रतीकात्मक तस्वीर।
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
थाली में सजी दाल भी महंगाई से अछूती नहीं रह गई है। इस महीने इसकी थोक कीमत में तीन से दस रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हो चुकी है। यूपी के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में बेमौसम बारिश से कम हुई फसल ने आपूर्ति प्रभावित की है। उधर, बर्मा और दक्षिण अफ्रीका में भी दाल की कीमतें बढ़ी हैं।
दाल एंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता कहते हैं कि यूपी में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि ने दालों की 40 फीसदी फसल को कमजोर कर दिया है। इससे इनकी कीमतों में अभी और इजाफा होने के आसार हैं। यह स्थिति तब है जब सरकार ने चार मार्च को अरहर पर 10 फीसदी ड्यूटी कम कर दी है, फिर भी कीमतों में तेजी बरकरार है।
ये भी पढ़ें – निकाय चुनाव: बसपा में प्रचार की जिम्मेदारी महिलाओं को, माफिया अतीक अहमद की पत्नी होंगी महापौर पद की प्रत्याशी
ये भी पढ़ें – ओबीसी कोटे में जा सकती हैं कुछ सामान्य सीटें, बड़े पैमाने पर होगा फेरबदल
पांडेयगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि रमजान में चना, मटर की कीमतों में तेजी आती है। इसके अलावा खराब मौसम के अलावा कटाई में देरी से आपूर्ति पर असर पड़ा है।
दलहन कीमत एक मार्च कीमत 28 मार्च
अरहर पुखराज — 112 — 121
अरहर सूरजमुखी — 109 — 118
अरहर डायमंड — 76 — 83
मटर — 52 — 56
चना — 57 — 60
मटर दाल — 49 — 53
चना दाल — 63 — 67
काली दाल उड़द — 78 — 83
मसूर — 63 — 65
छोला बड़ा (मोटा हीरा) — 113 — 120
खड़ी मूंग — 92 — 102
मूंग धुली — 95 — 105
मूंग छिलका — 93 — 103
नोटः कीमत थोक भाव में दाल एंड राइस मिलर्स एसोसिएशन से प्राप्त।
[ad_2]
Source link