पत्नी की बेवफाई: करवा चौथ की शॉपिंग करने आई पति के साथ, चकमा देकर जीजा संग फरार, 16 माह का बेटा भी ले गई

[ad_1]

Wife who went with husband for Karva Chauth shopping absconds with sister-in-law

– फोटो : सांकेतिक चित्र

विस्तार


मेरठ के जानीखुर्द क्षेत्र में करवा चौथ के दिन एक अजब मामला सामने आया है। करवा चौथ पर जहां पत्नियां व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की दुआ कर रही हैं। वहीं जानी क्षेत्र के एक गांव की महिला पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने के बाद उससे चकमा देकर उसके जीजा के साथ फरार हो गई। पत्नी अपने 16 माह के बेटे को भी अपने साथ ले गई है। परेशान पति ने बुधवार को एसपी देहात से इसकी शिकायत की है। करवा चौथ के दिन पत्नी के बेवफाई से पति बहुत दुखी है। 

करवा चौथ का पर्व पति-पत्नी के लिए एक विशेष महत्व का दिन है। पूरे देश में जहां आज पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख कर दुआ मांग रही हैं। वहीं जानी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला पति घर से फरार अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है। परेशान पति बुधवार को फरार पत्नी के वापसी के लिए अपनी बहन के साथ एसपी देहात से मिला।

यह भी पढ़ें: karwa Chauth: मेरठ में LIU का ऑफिस बना ब्यूटी पार्लर, मेहंदी लगवाती दिखीं कर्मचारी, वायरल वीडियो पर उठे सवाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *