प्रतापगढ़ : रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं, पिता उदय प्रताप ने राजाभैया पर की तल्ख टिप्पणी

[ad_1]

Raghuraj Bhadri is no less than his ideal Mullah Mulayam, Uday Pratap made comment on Rajabhaiya

Pratapgarh News : राजा उदय प्रताप सिंह।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप के एक ट्वीट से जनपद में हलचल तेज हो गई है। उनके ट्वीट को लेकर राजा भैया समर्थक भी खामोश हैं। हर कोई उनकी तल्ख टिप्पणी को लेकर हैरत में हैं। उदय प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन सवा दस बजे अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर लिखा कि रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं। उनके ट्वीट के बाद हर कोई इसका मायने तलाशने लगा। उनके ट्वीट पर शुभम सिंह राजपूत ने री ट्वीट करते हुए कहा, बड़े राजा अगर हस्तक्षेप करें तो चीजें सामान्य हो सकती हैं, समाज का कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं चाहता कि ऐसी स्थितियां बनें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *