[ad_1]
सैदाबाद में बच्चों से भरी बस पलटने के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बच्चे लहूलुहान पड़े थे और हर तरफ चीखपुकार मची थी। किसी का हाथ टूटा था तो किसी के सिर से खून बह रहा था। मौके पर घंटों अफरातफरी मची रही। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ ही अफसरों के भी हाथ-पांव फूले रहे। हादसे के बाद सबसे पहले आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इनमें सैदाबाद के अंजना गंाव निवासी सुरेंद्र सिंह भी शामिल थे। उन्होेंने बताया कि बस हंडिया से शहर की ओर जा रही थी। जबकि बाइक सवार सैदाबाद से हंडिया की ओर जा रहा था।
अचानक जाने क्या हुआ कि वह बस के सामने आ गया। इस पर चालक ने ब्रेक लगाया तो बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। इस पर वहां चीखपुकार मच गई। यह देखकर वह और आसपास मौजूद अन्य लोग भागकर बस के पास पहुंचे। वहां देखा कि बच्चे लहूलुहान हाल में भीतर फंसे थे। किसी तरह आगे व पीछे का शीशा तोड़ा गया। इसके बाद बच्चों को एक-एक कर निकाला गया। मौके पर पहुंचने वालों में भदवां गांव निवासी डब्बू सिंह भी थे।
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान वह पास ही स्थित निजी स्कूल के पास थे। अचानक धमाके जैसी आवाज आई। सामने देखा तो बस पलटी हुई थी और बच्चों के चीखने की आवाज आ रही थी। बस के सामने क्षतिग्रस्त हाल में बाइक व उसका चालक भी पड़ा था। बस में फंसे लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। इनमें से किसी का हाथ टूटा था तो किसी के सिर में चोट आई थी।
इसी तरह भेस्की गां निवासी संतराज यादव ने बताया कि बस में फंसे बच्चों व अन्य लोगों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने निजी वाहनों को रोककर घायलों को सीएचसी उपरदहां व एक निजी अस्पताल में भेजना शुरू किया। मौके पर तब तक अफरातफरी मची रही जब तक कि घायलों को अस्पताल व अन्य बच्चों को सुरक्षित पास ही स्थित निजी स्कूल में भेज नहीं दिया गया।
बाइक सवार ने कान में लगा रखा था ईयरफोन
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस बाइक सवार के अचानक सामने आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ, उसने कानों में ईयरफोन लगा रखे थे। शायद यही वजह है कि उसका ध्यान भटक गया और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। बस की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। उसके सिर में बाईं ओर गंभीर चोट आई है। इसके साथ ही सड़क पर घिसटने के चलते हाथ व पैर भी जख्मी हुआ है।
[ad_2]
Source link