प्रो. रज्जू भैया विवि : 62 फीसदी पदकों पर बेटियों का कब्जा, राज्य विवि का दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को

[ad_1]

Prayagraj News :  राज्य विश्वविद्यालय।

Prayagraj News : राज्य विश्वविद्यालय।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 145 मेधावियों को 150 पदक वितरित किए जाएंगे। खास यह कि 62 फीसदी पदकों पर बेटियों ने कब्जा किया है। दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे नैनी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बीसीए के छात्र अनुराग राय को कुलाधिपति सहित तीन स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व चेयरमैन पद्म विभूषण डॉ. कष्णस्वामी कस्तूरीरंगन होंगे, जबकि अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल होंगी।

राज्य विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 54 छात्रों को 57 पदक और 91 छात्राओं को 93 पदक दिए जाएंगे। कुल 150 पदकों में एक कुलाधिपति पदक, 44 स्वर्ण, 46 रजत, 55 कांस्य, दो गुलाटी स्वर्ण पदक एवं दो छात्र हितैषी विशाल दत्ता दानदाता पदक शामिल हैं। 44 स्वर्ण पदकों में 21 पदक छात्र एवं 23 पदक छात्राओं को मिलेंगे। वहीं, 46 रजत पदकों में 17 पदक छात्र एवं 29 पदक छात्राओं को दिए जाएंगे।

इसके अलावा 55 कांस्य पदकों में 16 पदक छात्रों एवं 39 पदक छात्राओं को मिलेंगे। इसके साथ ही स्नातक (यूजी) एवं परास्नातक (पीजी) उत्तीर्ण करने वाले 131125 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। पीजी में कुल 14557 उपाधियां दी जाएंगी, जिनमें 5902 छात्र एवं 8655 छात्राएं शामिल हैं। कुलपति ने बताया कि इन आंकड़ों में बड़ा अंतर स्पष्ट संकेत दे रहा है कि उच्च शिक्षा में बेटियां तेजी से आगे निकल रहीं हैं।

वहीं, स्नातक में भी बेटियां बराबरी के करीब हैं। यूजी में 116568 उपाधियां बांटी जाएंगी, जिनमें 61685 छात्र एवं 54883 छात्राएं शामिल हैं। ऐसे में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 47 फीसदी बेटियां हैं। वहीं, चार विद्यार्थियों को दिए जाने वाले चार दानदाता पदकों में दो पदक बेटियों को प्रदान किए जाएंगे।

छह पाठ्यक्रमों में सभी 22 मेडल बेटियों के नाम
छह पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जिनमें मेधावियों को 22 मेडल दिए जाएंगे और ये सभी मेडल बेटियों के खाते में गए हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स में सभी छह मेडल, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ एजूकेशन एवं पोस्ट बेसिक बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग में तीन-तीन पदक और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में सभी चार पदक बेटियों को मिलेंगे।

पहली बार छात्र हितैषी मेडल
दीक्षांत समारोह में पहली बार दो छात्र हितैषी विशाल दत्ता दानदाता पदक प्रदान किए जाएंगे। ये पदक रिद्धि श्रीवास्तव एवं यश गुप्ता को दिए जाएंगे। वहीं, अनुराग राय को रामभुलाई गुलाटी और जूही मालवीय को शिवरामदास गुलाटी दानदाता स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

परिसर में होगी साइकिलिंग की सुविधा
ग्रीन कैम्पस के तहत राज्य विवि परिसर में छात्र-छात्राओं को साइकिलिंग की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मेन गेट से अकादमिक भवन तक की दूरी तकरीबन दो किलोमीटर है। गेट पर 25 साइकिलों का स्टैंड बनाया जाएगा और अकादमिक भवन के बाहर भी 25 साइकिलों का स्टैंड होगा। छत्र साइकिल मेन गेट से अकादमिक भवन के बीच की दूरी इन्हीं साइकिलों से तय कर सकेंगे। दीक्षांत समारोह वाले दिन इसका उद्घाटन होगा।

बहुउद्देश्यीय हॉल का होगा लोकार्पण
राज्य विवि में दीक्षांत समारोह वाले दिन बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण भी होगा। इसमें अकादमिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। बहुउद्देश्यीय हॉल में इंडोर गेम्स की व्यवस्था होगी, जिनमें टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग जैसी खेल की स्पर्धाएं होंगी।

मुक्त विवि का दीक्षांत समारोह आज
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी और दीक्षांत भाषण देंगी। समारोह में मेधावियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने रविवार को समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक आयोजन स्थल पर डटे रहे। दिन भर प्रदेश भर से दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले छात्रों की उपस्थिति से परिसर गुलजार रहा। शाम तक 400 पंजीकृत छात्रों ने अंगवस्त्रम प्राप्त किए।

विस्तार

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 145 मेधावियों को 150 पदक वितरित किए जाएंगे। खास यह कि 62 फीसदी पदकों पर बेटियों ने कब्जा किया है। दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे नैनी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बीसीए के छात्र अनुराग राय को कुलाधिपति सहित तीन स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व चेयरमैन पद्म विभूषण डॉ. कष्णस्वामी कस्तूरीरंगन होंगे, जबकि अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शामिल होंगी।

राज्य विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 54 छात्रों को 57 पदक और 91 छात्राओं को 93 पदक दिए जाएंगे। कुल 150 पदकों में एक कुलाधिपति पदक, 44 स्वर्ण, 46 रजत, 55 कांस्य, दो गुलाटी स्वर्ण पदक एवं दो छात्र हितैषी विशाल दत्ता दानदाता पदक शामिल हैं। 44 स्वर्ण पदकों में 21 पदक छात्र एवं 23 पदक छात्राओं को मिलेंगे। वहीं, 46 रजत पदकों में 17 पदक छात्र एवं 29 पदक छात्राओं को दिए जाएंगे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *