[ad_1]

जालौन बस हादसा
– फोटो : अमर उजाला
जालौन जिले में आटा नेशनल हाईवे पर भदौरिया पेट्रोल पंप के पास एक शताब्दी बस का एक्सल टूटने से पीछे के दो पहिए निकलकर करीब दो किलोमीटर दूर आटा बस स्टैंड पर पहुंच गए। बस जब सड़क पर घिसटने लगी तो सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि हाईवे पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
ग्वालियर निवासी बस चालक ब्रजेश ने बताया कि बस के टायर तकनीकी खराबी के कारण निकल गए। बस को हमने कंट्रोल करके रोक लिया। अहमदाबाद से कानपुर जा रही बालाजी की बस जैसे ही गुरुवार को टोल से गुजरी तभी भदौरिया पेट्रोल पंप के पास बस का एक्सल टूट गया। इससे दाहिनी ओर का टायर अचानक ढीला हो गया। बस अनियंत्रित होने लगी तो चालक ने ब्रेक लगाया। बस रुकती इससे पहले ही दाहिनी तरफ के दोनों पिछले पहिए निकल गए। पहिये हाईवे पर इस प्रकार दौड़ रहे थे जैसे कोई उन्हें कंट्रोल कर रहा हो।
[ad_2]
Source link