[ad_1]

पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने नंद गोपाल गुप्ता नंदी का नाम लिए बगैर कहा कि एक वरिष्ठ मंत्री ने अभी हाल में भाजपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया था। उनका यह कथन सही है और उस कंपनी का मैनेजर कौन है यह भी सब लोग जानते हैं। प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना एवं डेंगू से निपटने में नगर निगम पूरी तरह से विफल रहा।
लाशें गंगा के किनारे दफनानी पड़ीं। कुंभ में शहर को चमकाया गया, स्मार्ट सिटी के तहत भी काम हुए, लेकिन छह महीने में सबकुछ खत्म होने लगा। प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस का महापौर बनता है तो गृह एवं जलकर नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से जो वादे करती है उसे पूरा करने में पूरी तरह असफल रहती है। सरकार ने हर खाते में 15 लाख रुपये देने, दो करोड़ नौकरियां देने, 25 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने का वादा किया था, लेकिन सच्चाई सभी के सामने है।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन देश की सीमाओं का अतिक्रमण कर रहा है, आए दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरा। साथ ही नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा की। इस दौरान महापौर पद के प्रत्याशी प्रभाशंकर मिश्रा, विजय प्रकाश, न्यायमूर्ति सभाजीत यादव, राघवेंद्र सिंह, शहर अध्यिक्ष प्रदीप अंशुमन, किशोर वार्षणेय, सुरेश यादव, रघुनाथ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link