मकर संक्रांति पर कौन सा कलर का ड्रेस पहनना रहेगा शुभ, ज्योतिषाचार्य से जानें जरूरी बातें

[ad_1]

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन लोग गंगा स्नान के बाद दान आदि करते हैं. फिर खिचड़ी व तिल और गुड़ के लड्डू का भोग लगाते हैं. मकर संक्रांति पर्व को खास बनाने के लिए इस दिन महिलाएं श्रृंगार भी करती हैं. सनातन धर्म में किसी भी प्रकार के पूजा पाठ में रंगों का विशेष महत्व होता है. कुछ रंगों को विशेष त्योहार के अवसर पर बेहद शुभ माना जाता है. आइए ज्योतिषाचार्य अम्बरीश मिश्र से जानते है कि मकर संक्रांति के दिन किन रंगों के पहनने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.

केसरिया रंग

सनातन धर्म में केसरिया यानि औरेंज रंग का बेहद खास महत्व है. केसरिया रंग अग्नि का प्रतीक है, इस कलर को बेहद शुभ माना जाता है. अगर इस दिन इन रंगों के कपड़े पहनने से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

गुलाबी रंग

माता लक्ष्मी को गुलाबी रंग बहुत प्रिय है, इसके साथ ही गुलाबी रंग अच्छे भाग्य का सूचक भी है. मकर संक्रांति के दिन गुलाबी रंग पहनने से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी भी प्रसन्न होती है, क्योंकि प्रेम का सूचक माना जाता है. इसीलिए इस रंग को पहनने से जीवन में शांति और समृद्धि आती है.

लाल रंग

लाल रंग शुभता का प्रतीक है. लाल रंग के कपड़े को पहनने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. महिलाओं को लाल रंग की साड़ी या सूट जरूर पहनना चाहिए, क्योंकि ये सुहागन का भी प्रतीक होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

पीला रंग

पीला रंग बृहस्पति और भगवान विष्णु को प्रिय है. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पीला रंग पहना जाता है. ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह अध्यात्म और धर्म का कारक ग्रह है. इसीलिए मकर संक्रांति के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से सकारात्मक भाव मन में आते हैं और श्रीहरि की कृपा से जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

हरा रंग

हरा रंग भगवान गणपति को भाता है. हरे रंगों को पहनकर पूजा करने से शिवजी भी प्रसन्न होते हैं. मकर संक्रांति के दिन यदि आप हरा रंग पहनते हैं तो गणेश भगवान की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *