मरीज-एंबुलेंस माफिया: बीआरडी में तमाम जगह लिखा है, दलालों के झांसे में न आएं… वहीं हो रही झांसेबाजी

[ad_1]

Police installed boards in BRD to avoid ambulance mafia but no prevention at all

मेडिकल कॉलेज में लगाया गया बोर्ड।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


दलालों से सावधान रहें, किसी के बहकावे में आकर न तो रुपये दें और न ही उनके कहे पर प्राइवेट अस्पताल में जाएं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गेट से लेकर सभी वार्डों में ऐसे तमाम संदेश लिखे दिख जाएंगे। लेकिन, जहां पर इस तरह के संदेश लिखे बोर्ड लगे हैं, उन्हीं के पास दिन भर मरीजों की खरीद-फरोख्त होती है।

पुलिस की जांच में प्राइवेट एंबुलेंस-मरीज माफिया के गठजोड़ उजागर होने के साथ ही एक-एक कड़ी खुलकर सामने आ रही है। पुलिस की ओर से विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ, मेडिकल कॉलेज प्रशासन और आरटीओ को डीएम के माध्यम से भेजी गई है। एक हफ्ते से कोई कार्रवाई नहीं होने पर एक बार फिर पुलिस की ओर से रिमांइडर भी भेजा गया है।

दरअसल, पुलिस की जांच में सामने आया है कि मरीजों को बेहतर इलाज के नाम पर मेडिकल कॉलेज से बेचा जा रहा है। इस धंधे में शामिल लोग लग्जरी कार और कोठी के मालिक भी बन गए हैं। पुलिस की सख्ती के बाद एक बोर्ड अब और लगा दिया गया है कि अगर, कोई मरीज को जबरन एंबुलेंस वाले के साथ जाने का दबाव बनाए या फिर कोई भी असुविधा हो तो सीधे पुलिस को सूचना दी जाए। बोर्ड पर पुलिस अधिकारियों के नंबर हैं, ताकि उनकी तत्काल मदद भी हो सके।

इसे भी पढ़ें: MMMUT की आराध्या को गूगल में मिला 52 लाख का पैकेज, कंप्यूटर साइंस में बीटेक की हैं छात्रा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *