[ad_1]
कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव नेरा निवासी सुरैया ने बताया कि उसके नाती अज्जू उर्फ आजाद के साथ मारपीट की गई है। उसके बाद हत्या कर शव लटकाया गया है। मृतका मुस्कान की हत्या भी उसके परिजनों ने ही की है। पुलिस सुसाइट नोट मिलने की बात कह रही है, लेकिन वह कागज उसे देखने को नहीं मिला है।
लड़की के पास रहती थी घर की चाबी
मृतका मुस्कान के पिता मोहम्मद राजू उर्फ राजेश अपनी पत्नी अंजुम समेत दिल्ली में रहते हैं। उनका अपने गांव रुदौली में आना-जाना रहता है। घर की मालकियत व चाबी बेटी मुस्कान के पास रहती थी। कोरोना संक्रमण काल व लॉकडाउन के बाद से ही मुस्कान रुदौली गांव में रहने लगी थी।
दूर के रिश्तेदार होने की वजह से अज्जू उर्फ आजाद का लड़की के घर आना-जाना था। राजू की नेरा गांव में ननिहाल और भाई की ससुराल भी बताई गई है। राजू का पुत्र अमन व बादल भी हैं। अमन सबसे बड़ा बताया गया है। उसके बाद मुस्कान थी। छोटा बादल है। घर पर मुस्कान के साथ बादल के साथ रहती थी। बड़ा भाई दिल्ली में रहता है।
22 फरवरी को जाने के बाद नहीं किया था अज्जू ने फोन
नेरा गांव निवासी सुरैया ने बताया कि उनका नाती (पौत्र) अज्जू 22 फरवरी को घर से गया था। उसके बाद उसका कभी भी फोन नहीं आया।
कहां गायब हैं मुस्कान व अज्जू के मोबाइल
मृतक के परिजनों की माने तो मुस्कान और अज्जू के पास मोबाइल भी थी, लेकिन वह कहां गए हैं( इसका कोई पता नहीं चला है। मोबाइल नंबरों से ही हत्या या आत्महत्या को लेकर काफी सुराग मिलेंगे।
कई सालों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
बताया गया है कि अज्जू व मुस्कान में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अज्जू का मुस्कान के घर पर आना-जाना भी था। दोनों के बीच फोन पर बातें भी होतीं थीं। इस पर परिजनों ने एतराज भी किया था। घर पर पहरा लगने के बाद काफी दिन फोन से बात बंद भी हो गई। उसके बाद फिर बातचीत होने लगी।
[ad_2]
Source link