यूपी : उम्रकैद की सजा पाने के बाद अब खान शौलत हनीफ की छिनेगी बार काउंसिल की सदस्यता

[ad_1]

Khan Shoulat Hanif will now be stripped of his Bar Council membership after being sentenced to life imprisonme

Prayagraj News : उम्रकैद की सजा पाने वाला वकील खान सौलत हनीफ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के साथ उम्र कैद की सजा पाने के बाद अधिवक्ता खान शौलत हनीफ की सदस्यता समाप्त होगी। शौलत ही अतीक के तमाम मामलों की विभिन्न अदालतों में पैरोकारी के लिए अधिवक्ता तय करता रहा है। उम्रकैद की सजा के बाद बार काउंसिल उसकी सदस्यता रद्द करने जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश भर में सजायाफ्ता और आपराधिक प्रवृत्ति के वकीलों के पंजीयन निरस्त होंगे।

बार काउंसिल की ओर से शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर ऐसे अधिवक्ताओं की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। सजायाफ्ता और आपराधिक रिकार्ड वाले वकीलों की बार काउंसिल सदस्यता समाप्त करेगा। बार काउंसिल के अध्यक्ष पांचू राम मौर्य ने बताया कि किसी भी वकील के सजायाफ्ता होने पर उसकी सदस्यता स्वत: समाप्त समझी जाती है। इस मामले में प्रक्रिया अपनाते हुए शौलत हनीफ की सदस्यता समाप्त की जाएगी।

हाईकोर्ट भी शौलत की रद्द करेगा सदस्यता

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी खान शौलत हनीफ की सदस्यता समाप्त करेगा। हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि इस तरह के आचरण वाले लोगों को हाईकोर्ट पहले से ही सदस्यता न देने का पक्षधर रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *