यूपी बोर्ड: हाईस्कूल गणित की परीक्षा में पकड़े गए गए चार मुन्नाभाई, परिचय पत्र, आधार कार्ड की जांच में खुली पोल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़

Updated Wed, 22 Feb 2023 12:21 AM IST

up bord, यूपी बोर्ड

up bord, यूपी बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे चार मुन्नाभाई पकड़े गए। आंतरिक सचल दल ने उनसे पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे पाए। परिचय पत्र एवं आधार कार्ड की जांच में उनकी पोल खुल गई। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल की गणित व इंटर व्यावसायिक विषय की परीक्षा थी। हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में कुल 41,944 परीक्षार्थी व इंटर व्यावसायिक विषय के पेपर में 731 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू हुई। हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा के दौरान आंतरिक सचल ने परीक्षा केंद्र जेजे के इंटर काॅलेज मानधाता में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मो. हसीब पुत्र नसीम मदारी प्रयागराज को पकड़ लिया। जांच के दौरान पता चला कि कमला शरण इंटर काॅलेज पितईपुर मानधाता के छात्र शुभम कुमार के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था। पकड़े गए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। पहली पाली में ही पं. रामसुख त्रिपाठी स्मारक इंटर कॉलेज ज्ञानीपुर पहाड़पुर में राजाराम इंटर काॅलेज डभियार के छात्र अर्पित शर्मा के स्थान पर अजीत शर्मा परीक्षा दे रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *