रणजी का रण: मैच के बीच भामाशाह स्टेडियम में हुआ कुछ ऐसा, अचानक मैदान पर लेट गए सभी क्रिकेटर, पढ़ें पूरी खबर

[ad_1]

भामाशाह पार्क में 17 जनवरी से  उत्तर प्रदेश व ओडिशा की टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। बुधवार को मैच के दूसरे दिन भामाशाह पार्क पहुंची दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में हैं। रणजी मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। ओडिशा की टीम को 226 रन पर ऑलआउट किया। कुणाल यादव ने 5, शिवम मावी व कार्तिकेय जयसवाल ने झटके दो-दो विकेट जबकि सौरभ कुमार को एक विकेट मिला। उत्तर प्रदेश ने 7 वें ओवर में विकेट गंवाया, सामर्थ 6 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक तक उत्तर प्रदेश का दूसरा विकेट गिरा, ध्रुवचंद 43 रन बनाकर आउट हुए। 

इस तरह हैं टीमें

उत्तर प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): ध्रुव जुयाल (विकेट कीपर), प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, समर्थ सिंह, करण शर्मा (कप्तान), कुणाल यादव, सौरभ कुमार, शिवम मावी, कार्तिकेय जायसवाल। 

ओडिशा (प्लेइंग इलेवन): अनुराग सारंगी, शांतनु मिश्रा, सुभ्रांशु सेनापति (कप्तान), कार्तिक बिस्वाल, गोविंदा पोद्दार, प्रयास सिंह, राजेश धूपर (विकेटकीपर), अभिषेक राउत, जयंत बेहरा, सुनील राउल, सूर्यकांत प्रधान।

यूपी टीम की प्लेइंग इलेवन में मेरठ के चार खिलाड़ी शामिल – शिवम मावी, प्रियम गर्ग,  समीर चौधरी, सौरभ कुमार।

भामाशाह पार्क में आयोजित रणजी मुकाबले में बुधवार को मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ओडिशा के 4 रन के अंतराल में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। मेरठ के स्टार गेंदबाज ने वापिसी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि कुणाल यादव ने तीन विकेट लेकर ओडिशा के स्कोर पर लगाम लगाते हुए 226 रन पर ऑलआउट का कर दिया।  

 

कुणाल ने कुल 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। शतकवीर शांतनु मिश्रा को 109 रन पर कुणाल ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि अंतिम विकेट शिवम मावी ने जयंता बेहरा को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने बुधवार को मात्र 4 रन पर 5 बल्लेबाजों को आउट कर ओडिशा को एक बड़े स्कोर बनाने से रोक लिया।

 

ताजा स्कोर की बात करें तो लंच ब्रेक तक उत्तर प्रदेश का तीसरा विकेट गिरा। 30 ओवर में टीम ने 88 रन बनाए। करन शर्मा बोल्ड हो गए उनका विकेट सूर्यकांत प्रधान ने लिया। इसी दौरान भामाशाह स्टेडियम में अचानक मधुमक्खियों का हमला होने के कारण मैच कुछ देर प्रभावित हुआ। इस दौरान सभी खिलाड़ी कुछ देर के लिए मैदान पर ही लेट गए।

उत्तर प्रदेश टीम के मैनेजर कन्हैयालाल तेजवानी ने कहा कि हमारी टीम युवा है, आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाजी मजबूती रही है। हरियाणा के खिलाफ अंकित राजपूत व आकिब ने घायल हो गए। मेरठ के समीर चौधरी ने अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा उत्तर प्रदेश में इतनी प्रतिभा है कि चार टीमें होनी चाहिए। उप्र की टीम 9 अंक लेकर छठे स्थान पर है, जबकि ओडिशा 7 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। बंगाल 25 अंक पाकर पहले और उत्तराखंड की टीम 23 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहे। फिलहाल दोनों टीमों के लिए मैच में करो या मरो की स्थिति है।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *