रहें सतर्क : लखनऊ में कोरोना के एक दिन में 245 नए मामले, 26 भर्ती, 5 वेंटिलेटर पर

[ad_1]

245 new corona cases found in Lucknow.

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजधानी लखनऊ में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए। पिछले नौ महीने के दौरान एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं, केजीएमयू, एसजीपीजीआई और लोकबंधु अस्पताल में कुल 26 मरीज भर्ती हैं। इनमें से पांच वेंटिलेटर पर हैं।

पिछले 24 दिनों में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 105 रही। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1047 पहुंच गई है। संक्रमण की बात करें, तो सबसे ज्यादा मामले हजरतगंज और चिनहट क्षेत्र के हैं। नवल किशोर रोड और चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संक्रमण के 38-38 नए मामले मिले हैं। 

ये भी पढ़ें – बागियों ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, प्रदेश अध्यक्ष बोले, हर हाल में मनाकर नामांकन वापस कराएं

ये भी पढ़ें – दिनदहाड़े लूट: असलहा ताना और लूट लिया… पर नहीं डरी बेखौफ महिला, भिड़ गई गुंडों से, देखें पूरी वारदात

आलमबाग में 31 लोग संक्रमित मिले हैं। सरोजनीनगर और अलीगंज में 29-29, कैसरबाग में 25, इंदिरानगर में 17, सिल्वर जुबली में 16, टूड़ियागंज में 11 और गोसाईंगंज में पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं। बाकी मरीज शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के हैं।

रोजाना तीन हजार की जांच

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार इस समय राजधानी में तीन हजार के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *