लव अफेयर में मार डाला: बहन के प्रेमी को आखिरी सांस तक पीटा… फिर घर में लाश रख दिनभर की मुर्गा और दारू पार्टी

[ad_1]

झांसी के तालपुरा निवासी युवक अरुण परिहार की हत्या बड़ी ही बेरहमी के साथ की गई। आठ लोग अरुण को कमरे में बंद करके तब तक पीटते रहे जब तक वह मर न गया। खून की उल्टी उसे होने लगी थी। शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं था जहां चोट न पहुंचाई हो। पुलिस ने नामजद नौ लोगों में पांच को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड से जुड़ीं कई अहम जानकारियां हासिल की हैं। तालपुरा निवासी अरुण परिहार (27) पुत्र महाराज सिंह परिहार पेशे से मैकेनिक था। शनिवार को उसका शव उनाव में पहूंज नदी में उतराता मिला। पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया कि वह कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती से प्रेम करता था। युवती के भाइयों से अरुण की दोस्ती थी। युवती की 8 दिसंबर को सगाई हुई। परिजनों ने अरुण को नहीं बुलाया लेकिन अरुण शराब के नशे में वहां पहुंच गया। यहां उसने जमकर हंगामा किया। 

यह बात युवती के भाई नितिन एवं अंकित को नागवार गुजरी। इन लोगों ने अरुण को सबक सिखाने का मन बना लिया। दारू पार्टी के नाम पर 12 दिसंबर को अरुण को एक घर में बुलाया गया। यहां पहले से नितिन एवं अंकित समेत नंदराम, उसकी पत्नी मीना, विकास, विशाल, ऋतिक, चंदू एवं राहुल मौजूद थे। 

 

अरुण के पहुंचने पर सब ने पहले शराब पी। इसके बाद सभी ने अरुण को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। अरुण छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन, किसी का दिल नहीं पसीजा। रात दस बजे से लेकर भोर पांच बजे तक लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसकी पिर्टाई करते रहे। 

 

आखिरकार गहरी चोट आ जाने से उसकी मौत हो गई। एसएसपी राजेश एस के मुताबिक अरुण के भाई छोटू की तहरीर पर सभी नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं थाना पुलिस का कहना है पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है शेष की तलाश की जा रही है।

 

घर में लाश रखकर दिन भर करते रहे दारू पार्टी

आठों आरोपियों ने अरुण को शुक्रवार भोर तक पीटा। उसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। हत्यारों ने अरुण की लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई लेकिन तब तक सुबह हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने लाश को कमरे में बंद कर दिया और वहीं मुर्गा पका कर रात भर दारू पार्टी करते रहे। 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *