विधायक को मारूंगा गोली: युवक ने CM आवास के बाहर लगाई आग, सीओ ने परिजनों के दर्ज किए बयान, पढ़ें पूरा मामला

[ad_1]

Threatened to shoot MLA on SPs CUG number, set himself on fire outside CMs residence

परिजनों से बात करते सीओ ऋषिकांत शुक्ला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उन्नाव जिले में छह दिन पहले एसपी को फोन करके सफीपुर विधायक को जुलाई तक गोली मारने की धमकी दी गई थी। मामले में माखी थाना के रनागढ़ी गांव निवासी आनंद नाम के युवक ने बुधवार दोपहर उसने मुख्यमंत्री आवास के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। इस दौरान परिजनों को भी कई बार थाने बुलाकर पूछताछ की। पचास फीसदी झुलसे युवक को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना के बाद सफीपुर सीओ ने युवक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।

माखी थानाक्षेत्र के गांव रनागढ़ी निवासी आनंद मिश्रा ने 21 अप्रैल की शाम छह बजे एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन किया था। फोन करते ही उसने सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर को गोली मारने की धमकी दी थी। हा था कि अगर जुलाई के आखिर तक गोली नहीं मार पाया, तो जीवन समाप्त कर लेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *