[ad_1]

सोना चांदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के राजा का रामपुर कस्बे में दो युवक नकली सोना बेचने एक सराफ की दुकान पर आए। सराफ ने सूझबूझ से दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
यहां का है मामला
मामला कस्बा के मढ़िया चौराहे स्थित किशन ज्वेलर्स की दुकान का है। यहां पर शनिवार को अखिलेश निवासी नगला मोहन थाना पटियाली जनपद कासगंज और गौरव दुबे निवासी रतनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज सोने के 2 कड़े, तीन अंगूठी, कान के सुई धागा, मंगलसूत्र बेचने आए। इनकी जांच करने पर पता लगा कि सभी पर सरकारी हॉलमार्क तो लगा हुआ था। लेकिन आभूषण नकली सोने के बने हुए थे।
ये भी पढ़ें – Agra: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा युवक कर बैठा ये गलती, लगा 16.80 लाख रुपये का झटका
पुलिस ने लिए हिरासत में
सराफा व्यापारी किशन ने कस्बा के स्वर्ण विक्रेता निर्भय वर्मा, संजीव मिश्रा, अंजीव वर्मा, अभय वर्मा, उमाशंकर आदि लोगों को मौके पर बुला लिया। सोने की पुन: जांच कराई। जिसमें सोना नकली पाया गया। इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी और दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी संजय राघव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। पकड़े गए दोनों युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link