[ad_1]

अस्पताल में भर्ती कारोबारी संजय अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मघईटोला निवासी मोबाइल कारोबारी संजय अग्रवाल ने बुधवार को जहर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने उद्यमी प्रदीप अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय के भाई नरेश अग्रवाल ने थाने में तहरीर देकर उद्यमी प्रदीप अग्रवाल पर धमकाने का आरोप लगाया है। संजय की पत्नी हेमा अग्रवाल भाजपा महिला मोर्चा की महानगर महामंत्री हैं।
फोन कर दोस्तों को बुलाया
बुधवार सुबह संजय अग्रवाल ने अपने आवास पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे पहले उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को फोन कर बुलाया था। मित्रों के सामने ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी और मुंह से झाग आने पर तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यह खबर सुनकर तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए। भाजपा के महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, वैभव खन्ना, व्यापारी नेता किशोर गुप्ता, डॉ. रवि मोहन, सुचित किशोर सेठ आदि अस्पताल पहुंच गए।
संजय के भाई नरेश अग्रवाल ने उद्यमी प्रदीप अग्रवाल पर रुपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश मानने और धमकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। नरेश के मुताबिक इसी से आहत होकर संजय ने जहर खा लिया। पुलिस ने मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। शाम को मजिस्ट्रेट ने अस्पताल में पहुंचकर संजय के बयान दर्ज किए हैं।
[ad_2]
Source link