हत्या की कहानी शूटर की जुबानी: नौ साल पहले मुन्ना बजरंगी ने कराई थी डिप्टी जेलर की हत्या, ऐसे रची थी साजिश

[ad_1]

मुन्ना बजरंगी

मुन्ना बजरंगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी जिला जेल के डिप्टी जेलर रहे अनिल त्यागी की हत्या बागपत जेल में गैंगवार में मारे गए कुख्यात मुन्ना बजरंगी ने नौ साल पहले पांडेयपुर क्षेत्र में कराई थी। तेजतर्रार, सख्त मिजाज और जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन कराने वाले डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के चलते मुन्ना बजरंगी और रमेश सिंह काका जैसे बदमाश सलाखों के भीतर मनमानी नहीं कर पाते थे। इसी वजह से सुनियोजित तरीके से 23 नवंबर 2013 को पांडेयपुर स्थित जिम के सामने अनिल त्यागी पर मुन्ना बजरंगी के पांच पेशेवर शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। 

मेरठ जिले के रहने वाले डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या का खुलासा करते हुए कैंट थाने की पुलिस ने सात मई 2014 को बताया था कि मऊ निवासी रमेश सिंह काका सहित छह बदमाश डिप्टी जेलर की हत्या में शामिल थे। हालांकि, जुलाई 2017 में एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में वांछित शूटर बैरिया (बलिया) के मधुबनी निवासी चंदन सिंह उर्फ रोहित को कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया था कि डिप्टी जेलर त्यागी की हत्या मुन्ना बजरंगी ने कराई थी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *