[ad_1]

अभिनेत्री कंगना रणौत ने सुंदरनगर मंडल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने कहा कि मैं पहाड़ी हूं और पहाड़ी महिलाएं किसी से डरती नहीं हैं। राजनीति में आने से पहले और उसके बाद से उन्हें डराने-धमकाने के कई प्रयास हो रहे हैं, लेकिन वह किसी से नहीं घबरातीं। सुंदरनगर में कंगना ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने काम में सफलता के झंडे गाड़े हैं, उसी तर्ज पर राजनीति में सफल होना चाहती हूं और ऐसी एमपी बनूं जो ‘न भूतो न भविष्यति’ हो। कहा लोकसभा चुनाव किसी धर्मयुद्ध से कम नहीं है और हम धर्म की तरफ से हैं और वह (विरोधी) अधर्म की तरफ से। सुंदरनगर में मंडल भाजपा की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर कंगना रणौत का विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
#WATCH सुंदरनगर, हिमाचल प्रदेश: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “…आप सोचते होंगे कि 2014 से अब तक क्या कोई आसमान जैसा काम हुआ है? आप लोगों ने वो समय नहीं देखा है… उसके(देश आजाद होने के) कई दशकों बाद हम लोगों ने कुछ कच्चे-पक्के मकान तो बना लिया लेकिन फिर भी इस देश… https://t.co/a9Ck2wNRtr pic.twitter.com/gB4mQPbIRc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
[ad_2]
Source link