[ad_1]

मिट्टी भराई कर रहे ट्रक चालक पर बदमाशों ने की फायरिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार घट रही अपराधी घटनाओं से जिले के लोग भय एवं दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। ताजा मामला ओकरी थाना के पुरुषोत्तमपुर गांव से सामने आया है, जहां एनएचएआई सड़क में मिट्टी भराई में लगे ट्रक चालक को बदमाशों ने गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि गोली लगने से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल ट्रक चालक को आनन फानन में आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओकरी थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। गोली मारने वाला अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। इस संबंध में ट्रक चालक के साथ रहे दूसरे चालक ने बताया कि हम लोग मिट्टी भराई का कार्य कर रहे थे, इस दौरान कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर आए और दनादन गोली चलाने लगे। जिससे एक गोली ट्रक चालक को लगी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link