माह-ए-इश्क में कारनामा: प्रेमी को ढूंढते-ढूंढते घर तक पहुंची प्रेमिका, भनक लगते ही ताला मारकर घर वाले हुए फरार

[ad_1]

Girlfriend reached home searching for her lover

पीड़िता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा के कल्याण बीघा ओपी थाना क्षेत्र के बराह गांव में एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढते हुए उसके घर बराह पहुंच गई। प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची उसके बाद परिजन घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के घर के मुख्य दरवाजे के बाहर सज संवरकर दुल्हन की रूप में दो दिन से भूखे प्यार से अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि प्रेमिका पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत बीर गांव की निवासी है।

प्रेमिका ने बताया कि पिछले 3 साल से मोबाइल पर बात करने के दरमियान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए और उसी दरमियान दोनों में प्यार का परवान चढ़ा और फिर दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। प्रेमिका ने बताया कि तीन माह पूर्व जगदंबा स्थान करौटा के एक मंदिर में शादी रचाई थी। दोनों घर परिवार से दूर किराए के मकान में रहते थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रेमी ने बातचीत करना बंद कर दिया था। इतना ही नहीं उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया था। उसके बाद पटना से चलकर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। घर पहुंचने पर प्रेमी ने उसको रखने से इनकार कर दिया। फिलहाल इस मामले में कल्याण बीघा ओपी अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि युवती के घर वालों को सूचना दी गई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *