[ad_1]

पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के घर हमला कर कारों और बाइकों को तोड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी के बेलसंड में सरपंच की पत्नी पर गोलीबारी हो गई थी। उसके बाद माहौल गरम हो गया था। वहीं, अब गोलीबारी में घायल हुई महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इससे और ज्यादा माहौल खराब हो गया है और गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि घटना के बाद से ही स्थानीय थाना पुलिस इलाके में कैंप कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बेलसंड थानाक्षेत्र के कंसार पंचायत के पड़राही गांव में शांति बनी हुई है। एहतियातन पुलिस कैंप कर रही थी। वहीं, पुलिस पटना से फर्द बयान आने का इंतजार कर रही है। घटना के बाद से दो पक्षों में तनावपूर्ण माहौल है। इसी बीच बीती रात महिला की मौत की सूचना मिली, जिससे अब फिर दोनों पक्ष में तनाव बढ़ गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सरपंच नशरुद्दीन राइन के घर का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद सरपंच की पत्नी खैरू खातून ने दरवाजा खोला। लेकिन अज्ञात लोगों को देखकर वह घर के अंदर भागने लगी। इसी बीच अपराधियों ने गोली दाग दी। गोली पीठ में लगकर पेट की ओर से निकल गई। इसके बाद पटना में सरपंच की घायल पत्नी का इलाज शुरू करवाया गया।
वहीं, हमले से गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने दरवाजे पर खड़ी दो कारों और दो मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और घर को क्षति पहुंचाने से रोक लिया। इसके साथ ही आरोपियों के घर की महिलाओं को पुलिस ने सुरक्षित निकाल कर थाने ले गई। फिलहाल घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। साथ ही परिवार के अन्य पुरुष सदस्य भी फरार हैं।
सरपंच के बेटे मो. आसिफ ने बताया कि आरोपी गांव में हथियार लेकर घूमता है, जिसे लेकर सरपंच ने कई बार उसे समझाया। उसके बाद पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस ने आरोपी को बुलाकर डांटा-फटकारा। उसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल शव लाने के लिए पुलिस पीएमसीएच पहुंची है।
[ad_2]
Source link