[ad_1]

मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुनिया गांव में वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने बुधवार दोपहर जमुनिया स्कूल के समीप उदाकिशुनगंज- चौसा-भटगामा स्टेट हाईवे 58 को जाम कर दिया। सड़क जाम रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। जाम की सूचना पर सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया और जाम हटवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घर के आगे अज्ञात बाइक सवार ने मारी थी टक्कर
बताया गया कि रामदेव यादव अपने घर के आगे सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी और अंधेरे का लाभ उठाकर आगे निकल गई। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे पटना इलाज कराने लेकर जा रहे थे कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर के बीच ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहां से लौटने पर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले उनके भतीजे मिथुन कुमार की भी मौत सड़क हादसे में हुई थी। उसका भी अब तक मुआवजा नहीं मिला। लोग उस बात को लेकर भी आक्रोशित थे।
[ad_2]
Source link