Varanasi: कोविड की आहट से बनारस में अलर्ट, मंडलायुक्त बोले- 2 दिन में कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी करें

[ad_1]

अस्सी घाट पर मास्क लगाकर अर्चकों ने की मां गंगा की आरती

अस्सी घाट पर मास्क लगाकर अर्चकों ने की मां गंगा की आरती

 कोरोना संक्रमण पर वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। दीनदयाल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। गंभीर मरीजों को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसे लेवल थ्री का अस्पताल बनाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच के साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों में दो दिन के भीतर कोरोना संक्रमण से निपटने की सभी तैयारियों को पूरी करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की जांच, सैनिटाइजजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था, टेलीमेडिसिन के लिए टेलीफोन लाइन प्रारंभ कराने के साथ ही काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से डेटा फीडिंग आदि का काम भी शुरू कराना होगा।

वाराणसी में फिलहाल एक भी कोरोना केस नहीं

एक दिसंबर 2021 से तीसरी लहर में अब तक 15,220 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि इस समय जिले में एक भी संक्रमित नहीं है। हालांकि, देश के अलग-अलग शहरों में मिले कोरोना के नए वैरियंट को देख लोगों से ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *