[ad_1]

सीएम अरविंद केजरीवाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 45 छात्रों ने जेईई मेंस में 98 पर्सेंटाइल से अधिक हासिल किए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को इन छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं और जेईई एडवांस के लिए प्रेरित किया। मुलाकात में छात्रों ने मनीष सिसोदिया से अपने अनुभव भी साझा किए।
सिसोदिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों ने जेईई मेंस में शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के विजन के तहत छात्रों को अपने स्कूल में ही कोटा जैसी कोचिंग मिल रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से दो साल पहले स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शुरू किए गए थे। इन स्कूलों के पहले बैच में से 253 छात्रों ने मेंस की परीक्षा दी थी जिसमे से 109 ने क्वालीफाई किया।
मालूम हो कि दिल्ली सरकार विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग करा रही है। स्कूलों में प्रिंसिपल ने रीडिंग रूम जैसे प्रयास शुरू किए हैं। 45 छात्रों के अलावा दिल्ली सरकार के स्कूलों में ऐसे छात्रों की बहुत बड़ी संख्या है, जिन्होंने जेईई मेंस में 90 पर्सेंटाइल से अधिक प्राप्त किए हैं और जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी बधाई
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को बधाई भेजकर कहा कि जब हमारे बच्चे पढ़-लिखकर कामयाब होंगे तो वे देश को भी आगे बढ़ाएंगे। छात्रों की शानदार कामयाबी में उनके अभिभावकों, शिक्षकों और दिल्ली शिक्षा विभाग की टीम का भी योगदान है।
[ad_2]
Source link