BHU: छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में NSUI का सिंह द्वार पर प्रदर्शन, पुलिस और छात्रों में हल्की नोकझोंक

[ad_1]

बीएचयू के सिंह द्वार पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

बीएचयू के सिंह द्वार पर एनएसयूआई का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फीस वृद्धि और छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में रविवार को छात्र संगठन एनएसयूआई ने बीएचयू परिसर से सिंह द्वार तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जनकर नारेबाजी की। सिंह द्वार पर एनएसयूआई के छात्रों और पुलिस में हल्की नोकझोंक भी हुई। विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर लंका थाने की फोर्स मौजूद रही।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएचयू प्रभारी हरिकेश सैनी ने कहा यह सरकार छात्रों पर हमला कर रही है। आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति में 76 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। गांव में फर्जी खाते खुलवा करके छात्रों का उत्पीड़न किया गया। बेतहाशा फीस वृद्धि के साथ-साथ छात्रवृत्ति में घोटाले से छात्रों के साथ गलत हो रहा है।  बीएचयू सिंह द्वार पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में बीएचयू, प्रयागराज यूनिवर्सिटी, संपूर्णानंद और काशी विद्यापीठ के छात्र मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *