Hathras News: मुरसान के सीआईएसएफ जवान का आसाम में मिला शव, चार साल पहले हुई थी तैनाती

[ad_1]

Mursan CISF jawan body found in Assam

शव प्रतीकात्मक
– फोटो : Social Media

विस्तार

हाथरस जनपद में मुरसान क्षेत्र के गांव गुवरारी के रहने वाले एक सीआईएसएफ के जवान की आसाम में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। अभी जवान के मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। एक अप्रैल को जवान का शव गांव पहुंच जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि 32 वर्षीय डिप्टी सिंह पुत्र मुकेश निवासी गांव गुवरारी मुरसान की करीब चार साल पहले सीआईएसएफ में तैनाती हुई थी। कुछ दिन पहले ही डिप्टी सिंह की पत्नी उसके पास से ससुराल गांव गुवरारी अपने बेटे के साथ लौटी थी। 

शुक्रवार को सुबह आसाम में जवान डिप्टी सिंह का शव मिला। हालांकि अब मौत होने के कारण का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि डिप्टी सिंह का शव शनिवार को गांव में आएगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *