[ad_1]
रोहतास में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार (Photo Credit: News State Bihar Jharkhand)
Rohtas:
रोहतास में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार उर्फ मंटू ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफा देने पर कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली. बिहार सरकार में भ्रष्टाचार है. इसीलिए बारी-बारी एक के बाद एक मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं और आगे भी मंत्री इस्तीफा देंगे. इस सरकार में खुलकर काम करने की आजादी नहीं है. जिसका परिणाम है कि मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने शराबबंदी पर कहां की हर दिन 500 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया जाता है और उससे जो रिवेन्यू आता है उसी से सरकार चल रही है. बिहार में बालू बंद है शराब बंद है और पत्थर खनन भी बंद है. इसलिए पुलिस प्रशासन पियक्कड़ को पकड़ने में लगा हुआ है, जिससे सरकार चल सके.
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कृषि मंत्रालय पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को दिया गया है, जबकि पर्यटन मंत्रालय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिया गया. बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया है. आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. सुधाकर सिंह के पिता और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि कृषि मंत्री ने किसानों के लिए आवाज उठाई, लेकिन आवाज उठाने के साथ-साथ बलिदान भी देना पड़ता है. इसलिए कृषि मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुधाकर सिंह के बीच तकरार पहले ही सार्वजनिक रूप से सामने आ गई थी. दरअसल बीते महीने नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बिना ही कृषि विभाग की समीक्षा बैठक कर ली थी. इस बैठक में प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार के सवाल के बाद सुधाकर सिंह ने जिस तरीके से अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी. उसको लेकर नीतीश कुमार सकते में आ गए थे.
वहीं, बिहार सरकार में कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार के दो विकेट गिर गए हैं.
First Published : 03 Oct 2022, 02:12:23 PM
For all the Latest States News, Bihar News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.
[ad_2]
Source link