Aligarh News: सरोज नगर के लक्ष्मी मंदिर में नंदी ने पिया जल, श्रद्धालुओं ने चम्मच-कटोरी से पिलाया पानी

[ad_1]

Nandi drank water in Lakshmi temple Aligarh

नंदी को चम्मच से जल पिलाते हुए
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ के एटा चुंगी स्थित सरोज नगर के गली नंबर 5 और 6 के बीच वाली लिंक गली में लक्ष्मी मंदिर है। शुक्रवार शाम सात बजे के लगभग मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंदिर में श्रद्धालु चम्मच और कटोरी से नंदी को पानी पिला रहे थे। नंदी के पानी पीने की चर्चा के बाद मंदिर पर भीड़ जुटना शुरू हो गई। 

सरोज नगर का लक्ष्मी मंदिर

लक्ष्मी मंदिर की देखरेख करने वाले सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सरोज नगर की गली नंबर 6 में रहने वाले एक शिक्षक को उसके रिश्तेदार का फोन आया कि नंदी बाबा पानी पी रहे हैं। इसको सुन वह शिक्षक भी पास के लक्ष्मी मंदिर में नंदी को जल पिलाने पहुंच गए। उन्होंने चम्मच से पानी पिलाया, तो वह नंदी के मुंह की ओर जाने लगा। इस बारे में जैसे ही एक के बाद एक लोगों को पता चला, मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया।

शिव परिवार

भक्त कटोरी, डोलची आदि में लेकर नंदी को पानी पिलाने पहुंचने लगे। किसी ने चम्मच से, तो किसी ने कटोरी से नंदी  को पानी पिलाया। लोग जल पिलाते समय नंदी के मुंह के नीचे हाथ लगाकर देखने लगी कि कहीं पानी बह तो नहीं रहा। वहां पर मौजूद लोगों ने इस दृश्य की वीडियो बनानी शुरू कर दी। नंदी का पानी पीते वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने लगा।

मंदिर पर गौरव, राधा, बॉबी, अशोक, अमित शर्मा आदि ने नंदी को जल पिलाया। लगभग दो घंटे के बाद रात 9.15 नंदी ने जल पीना बंद कर दिया। मंदिर बंद करने के बाद वहां खड़े लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। पहले गणेश जी के दूध पीने की घटना की चर्चा याद करने लगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *