[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के कुछ हिस्सों में नदी की बाढ़ से आफत है तो ज्यादातर इलाकों में सूखा। 19 से 23 जुलाई तक अल्पवृष्टि का पूर्वानुमान था, जो सही निकला। आगे भी इसी तरह का पूर्वानुमान देखकर किसान डरे हुए थे। लेकिन, अब पूर्वानुमान में राहत की भी खबर है। गर्मी से बुरी तरह परेशान बिहार को बुधवार या गुरुवार को ज्यादा ही परेशानी रहेगी। आधे बिहार को कुछ राहत मिलेगी तो शुक्रवार को। पूरे बिहार में राहत की बारिश का पूर्वानुमान शनिवार के लिए है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 31 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग की मानें तो पटना समेत दर्जन भर जिले के लोगों को मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक गर्मी से परेशान होने की संभावना है। 28 जुलाई से यहां पर बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद गर्मी से राहत मिलेगी।
इधर, मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में मंगलवार को वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश, मेघगर्जन की संभावना है। मौसम विभाग ने 25 जुलाई को राज्य 24 जिलों के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार और उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार में मौसम शुष्क रहेंगे। यानी पटना समेत 14 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। इन इलाके के लोगों को बारिश के थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।।
यहां पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मंगलवार यानी 25 जुलाई को मौसम विभाग ने पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में में एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
29 जुलाई को इन 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
29 जुलाई को पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर , भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिले के लोगों से मौसम विभाग ने सावधान रहने की अपील की है।
अब इन जिलों का अधिकतम तापमान जानिए
पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं पटना, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। वहीं बक्सर में सबसे अधिक गर्मी 38.9 डिग्री दर्ज की गई।
[ad_2]
Source link